Deprecated: The called constructor method for WP_Widget class in EV_Widget_Entry_Views is deprecated since version 4.3.0! Use __construct() instead. in /home/tce2bshzhca5/public_html/wp-includes/functions.php on line 6031
Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस परेड में भारतीय वायुसेना की झांकी होगी बेहद खास - Defence Reporter

Republic Day 2024 Parade: इस बार की गणतंत्र दिवस परेड में भारतीय वायुसेना की झांकी बेहद खास रहने वाली है। झांकी को तीन हिस्सों में बांटा गया है। सबसे पीछे भारतीय वायुसेना के C 130(J) विदेशों में फंसे हुए भारतीय नागरिकों को बचाकर निकालते दिखाया गया है। सबसे आगे वायुसेना में शामिल सबसे नए परिवहन एयरक्राफ्ट C 295 को दो महिला पायलटों द्वारा उड़ाते दिखाया गया है।

इसमें से वायुसेना के गरुड़ कमांडो निकलकर दुश्मन के ठिकाने पर छापा मारने के लिए तैयार हैं। झांकी के बीच में हिंद-प्रशांत क्षेत्र के ऊपर वायुसेना के सबसे ताक़तवर सुखोई 30 और स्वदेशी तेजस फ़ाइटर जेट को उड़ान भरते दिखाया गया है।

ये इस पूरे इलाक़े में वायुसेना की पहुंच को दिखाता है जिसे पिछले साल हासिल किया गया है। 2023 में पहले पश्चिम बंगाल के हासीमारा एयरबेस से रफ़ाल फ़ाइटर जेट्स ने उड़ान भरी और हिंद महासागर में तय ठिकाने पर हमला करके वापस अपने बेस लौटे। दूसरी बार सुखोई 30 ने भी ऐसा ही एक अभ्यास किया। दोनों अभ्यासों में जेट्स ने 4000 किमी के आसपास उड़ान भरी। इस झांकी के साथ दो महिला पायलट दिखाई देंगी जो सुखोई 30 में तैनात फ़ाइटर पायलट हैं। इनमें से एक की कहानी बेहद दिलचस्प है।

फ्लाइट लेफ्टिनेंट अनन्या शर्मा को इस बार आप गणतंत्र दिवस की परेड में वायुसेना की झांकी में देखेंगे। 30 मई 2020 को उस समय ट्रेनिंग कर रही फ्लाइंग ऑफिसर अनन्या ने अपने पिता एयर कोमोडोर संजय शर्मा के साथ उड़ान भरी थी। उस समय दोनों पिता-पुत्री हॉक जेट उड़ा रहे थे और उन्होंने एक साथ बीदर एयरबेस से उड़ान भरी थी। भारतीय वायुसेना के इतिहास में पहली बार किसी पिता-पुत्री ने एक साथ किसी उड़ान में हिस्सा लिया है। भारतीय वायुसेना ने 2016 से महिलाओं को फ़ाइटर जेट्स के पायलट बनने का मोका देना शुरू किया था। अब ये महिला पायलट सबसे आधुनिक फ्रांस से खरीदे गए रफ़ाल के अलावा सुखोई-30 जैसे ताक़तवर फा़इटर जेट्स उड़ा रही हैं।


    Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/tce2bshzhca5/public_html/wp-content/themes/voice/core/helpers.php on line 2595

About the author

admin

Leave a Comment